नर्सिंग कॉलेज की रखी गई नींव, 984 लाख से तैयार होगा भवन

नर्सिंग कॉलेज की रखी गई नींव, 984 लाख से तैयार होगा भवन

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर। जिले में चिकित्सक ही नहीं, बल्कि नर्सिंग स्टॉफ भी तैयार होगा। जी हां स्वाहेड़ी में शनिवार को नर्सिंग कॉलेज की नींव रखी गई। नर्सिंग कॉलेज 984 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा। हर साल नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग स्टॉफ तैयार किया जाएगा। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। बिजनौर के स्वाहेड़ी में कुछ सालों में ही विकास के पंख लग गए हैं। मेडिकल कॉलेज से लेकर नर्सिंग कॉलेज तक बन रहा है। जिससे स्वास्थ्य शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा। नर्सिंग कॉलेज का निर्माण यूपी सिडको संस्था द्वारा किया जा रहा है। नर्सिंग कॉलेज का निर्माण 15 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्य के लिए शासन ने दो करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग कॉलेज में एक बार में 60 बच्चे पढ़ाई सकेंगे। शनिवार को महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. उर्मिला कार्या द्वारा हवन पूजन के बाद नर्सिंग कॉलेज की नींव रखी गई। इस मौके पर अस्पताल मैनेजर रोहित कुमार, डॉ. विदित दीक्षित, डॉ. रेखा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *