बिजनौर! सबलपुर बितरा के गांव सबलगढ़ के खादर क्षेत्र में रविवार को महिला का सिर कटा शव मिला है। डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीम देर शाम तक महिला के सिर की तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का मुआयना किया। गांव सबलपुर बितरा के खादर क्षेत्र में रविवार की सुबह एक महिला का सिर कटा शव पड़ा देखा गया। एसपी नीरज कुमार जादौन, सीओ देश दीपक सिंह, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। आस-पास के क्षेत्र में महिला के शव के सिर की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से सबूत जुटाए। थानाध्यक्ष के मुताबिक, महिला करीब 35 वर्ष की है। काले रंग का सूट सलवार और लाल रंग की जर्सी पहने हुए थी। महिला के बाएं हाथ में कंगन है और दाहिने हाथ पर ‘छोटे की औरत’ लिखा हुआ है। सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि महिला की पहचान के लिए प्रयास जारी है। आस-पास के थानों से संपर्क कर गुमशुदगी के संबंध में सूचनाएं ली जा रही हैं। घटना के खुलासे के लिए टीम बनाई गई है।