दुःखद, ब्रेकिंग न्यूज” शेरकोट निवासी दो दोस्तों की दुर्घटना में मौत,परिवार में मचा कोहराम, छुटमलपुर से स्कूटी से देहरादून जा रहे थे
शमीम अहमद
बिजनौर। शेरकोट निवासी दो दोस्तों की अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर दर्दनाक मौत हो गई उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार सहित पूरे शहर में गम का माहौल छा गया। उनकी मौत की खबर सुनकर रिस्तेदार व मिलने वालो का मृतको के घर ताता लगा है। हालांकि मृतको के शव अभी उनके घर नही पहुचे है। सहारनपुर के छुटमलपुर से स्कूटी पर सवार होकर देहरादून जा रहे थे दोनो युवक। पुलिस ने दोनो युवकों के शवो को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा। शेरकोट के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले थे” दोनो दोस्त” देहरादून मे रहकर काम करते थे। आज अपने किसी कार्य से दोनों देहरादून से छुटमलपुर गए हुए थे। काम निपटाकर देहरादून जाते समय ये हादसा हुआ। जनपद सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के शेरपुर पुल के पास का मामला बताया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतको का परिवार मौके पर पहुच चुके थे।