नजीबाबाद,चाईनीज़ मांझे की चपेट मे आकर पत्रकार साकिब ज़ैदी हुए घायल
ब्यूरो रिपोर्ट
नजीबाबाद! चाइनीस मांझे से दिन प्रतिदिन घटनाएं घट रही है! जिससे लोग जख्मी हो रहे है व पिछले महीने एक बाइक सवार की मृत्यु भी हो चुकी है! ऐसी ही आज समय लगभग 7 बजे के करीब पत्रकार साकिब ज़ैदी अपनी बाइक से अपनी अम्मी के साथ दरियापुर से अपने घर की ओर जलालाबाद जा रहे थे! डबल फाटक के ब्रिज पर जब आए तो वहां चाइनीस मांझा गले से लिपट गया! जिससे गला काफी कट गया गले से मांझा निकालने का प्रयास किया तो एक उंगली भी बुरी तरह से कट गई। चाइनीस मांझे के खिलाफ इससे पूर्व भी समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हो चुके हैं! व नगर के कई संगठनो ने चाइनीस मांझे को बंद करने की मांग भी पूर्व में कर चुके हैं” मांझे को बंद करने के लिए कई बार ज्ञापन भी अधिकारियों को दिए जा चुके हैं! लेकिन आज तक घटनाएं घट रही है! चाइनीस मांझे को बंद नहीं किया गया! तो वह दिन दूर नहीं की कोई अनहोनी घटना घट सकती है! पत्रकार गण चाइनीस मांझे को बंद करने की मांग करता है” यदि बंद नहीं किया गया तो सभी पत्रकार गण एकजुट होकर आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होंगे इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।