नजीबाबाद। नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से हुए अग्निकांड में करीब 20 लाख रुपये से अधिक का सामान जल गया। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। रायपुर मार्ग पर हिंदुस्तान फोम एंड स्टील फर्नीचर प्रतिष्ठान पर बृहस्पतिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल प्रभारी केएस जादौन टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। टीम में शामिल मो. असलम, अनिल कौशिक, विजेंद्र, हिमांशु, मनीष और विजय ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। फर्नीचर, फोम, प्लाईवुड, फ्रीज, अलमारी आदि जलकर राख हो गया। प्रतिष्ठान स्वामी सलाउद्दीन सैफी के अनुसार बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी। फोम ने तेजी से आग पकड़ ली। करीब 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।