जंगल में पड़ा मिला युवक का शव,जांच-पड़ताल में सामने आई मौत की वजह
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर! बिजनौर जनपद में सीमांत ग्राम पंचायत मोटाढाक क्षेत्र में एक व्यक्ति ने विषैला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव के पास से विषैले पदार्थ की शीशी बरामद की। उत्तराखंड सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत मोटाढाक क्षेत्र में करीब व्यक्ति 50 का शव देखे जाने से सनसनी फैल गई। शव के पास विषैला पदार्थ की शीशी मिली। घटना की सूचना मिलते ही अनेक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए! ग्राम प्रधान सागर बडोला की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र पुंडीर,अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान कोटद्वार उत्तराखंड के खूनीबड़ निवासी 50 वर्षीय सत्येंद कुमार के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक कोटद्वार के एक होटल में काम करता था। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। आत्महत्या करने का कारण जानने का पुलिस प्रयास कर रही हैl