जिले में संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी की जाए, डीएम
ब्यूरो रिपोर्ट
अल्मोड़ा। प्रशासन और शिक्षा विभाग ने 27 फरवरी से शुरू होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियां तेज कर दी है। जीजीआईसी सभागार में बुधवार को हुई बैठक में डीएम विनीत तोमर ने अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी की जाए। डीएम ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन और शांतिपूर्वक हों, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड के सभी नियमों का पालन किया जाए। उन्होंने परीक्षाओं के दौरान शांति व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 22 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 6913 और इंटरमीडिएट में 6115 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, केंद्र व्यवस्थापक समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे!