पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट
लालकुआं! विधानसभा के एक लाख की आबादी वाले बिंदुखत्ता गांव को राजस्व गांव बनाए जाने और आवारा जानवर से ग्रामीणों को निजात दिलाने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ो लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उप नेताप्रतिपक्ष खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, धारचूला विधायक हरीश धामी, माले के वरिष्ठ नेता इंद्रेश मौखुरी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि पहुंचे। ग्रामीणों ने डबल इंजन सरकार से मांग की की चंद्रवंशी के राजा के समय से बिंदुखत्ता क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को उनके भूमि का मालिकाना हक मिलना चाहिए और बिंदुखत्ता गांव को राजस्व गांव का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम की घोषणा पर काम होना चाहिए और खेती किसानी करने वाले इस गांव में आवारा जानवरों के आतंक से जल्द सरकार निजात दिलाए! ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों को नहीं सुना गया तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा।