घेरलू गैस सिलेंडरों से गैस चोरी होते देख काटा हंगामा
ब्यूरो रिपोर्ट
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत कालाबड़ क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस चोरी करते हुए एक कर्मचारी को उपभोक्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ लिया! जिस पर कर्मचारी पर नाराजगी जताते हुए उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए एजेंसी अधिकारियों को तत्काल बाजार पुलिस चौकी पहुंचने को कहा। कालाबड़ क्षेत्र में कोटद्वार गैस एजेंसी का सिलिंडर वितरण प्वाइं अगला शनिवार सुबह वहां सिलिंडर लेने पहुंचे उपभोक्ताओं ने देखा कि लेख के अंदर सिलिंडर से गैस निकाली जा रही है! इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। हालांकि, मौके का लाभ उठाकर सिलिंडर से छेड़छाड़ कर रहा कर्मचारी भाग गया। लोगों का कहना था! कि लंबे समय से सिलिंडर का वजन कम मिल रहा था” जिसकी कोटद्वार गैस एजेंसी के अधिकारियों को शिकायत की जा रही लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। लोगों ने आरोप लगाए कि कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा है। हंगामा बढ़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए बाजार चौकी में तलब किया। उधर, कोटद्वार गैस एजेंसी के मैनेजर कैलाश अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।