पत्नी संग आगरा पहुंचे सचिन तेंदुलकर, मोहब्बत की इमारत का किया दीदार
ब्यूरो रिपोर्ट
आगरा! सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान दोनों ही ताज की खूबसूरती में खोए हुए नजर आए। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर आगरा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही। वहीं ताज आए पर्यटकों ने जब उन्हें देखा तो सेल्फी लेने के लिए उनकी ओर दौड़े, लेकिन सुरक्षाकर्मियों का घेरा नहीं भेद सके। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ वेलेंटाइन-डे के एक दिन बाद ताजमहल पहुंचे। उन्हें वहां देखकर प्रशसंकों की भीड़ लग गई। सचिन ने पत्नी के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो शूट कराया।