ब्रेकिंग न्यूज़, मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के पचपेड़ा में हुआ भयानक एक्सीडेंट
ब्यूरो रिपोर्ट
मेरठ! मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के पचपेड़ा में हुआ! भयानक एक्सीडेंट, एक्सीडेंट में महिला की मौके पर मौत! लेंटर डालने की मशीन से अपाचेी बाइक की साइड लगने के कारण हुआ हादसा। बेटे और बहु के साथ बाइक पर सवार होकर दवाई लेने जा रही थी महिला। मौके पर जमा हुई सैकड़ो लोगो की भीड़। लोगो ने रोड की बीच बाइक लगाकर जाम लगाने की कोशिश। मौके पर पहुंची भावनपुर पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर किया शांत। महिला के शव को पुलिस ने पचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया! बाइक और मिक्सर को पुलिस ने उठाकर भेजा भावनपुर थाना।