पुलिस ने बढ़ापुर के खादर क्षेत्र में की छापामारी, 1790 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद,
ब्यूरो रिपोर्ट
बढ़ापुर! बिजनौर जनपद में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बढ़ापुर के खादर क्षेत्र में छापामारी कर तीन अलग-अलग स्थानों से अवैध कच्ची शराब की सात भट्टी पकड़ी। संयुक्त टीम ने इन तीनों स्थानों से 1790 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण अपने कब्जे में लिए। शराब निर्माता पुलिस को आता देख मौके से भाग निकले। मंगलवार को बढ़ापुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम मदपुरी, भोगपुर व वीरभानवाला के जंगल में छापामारी कर तीनों स्थानों से अवैध कच्ची शराब की अलग-अलग सात भट्टी पकड़ी और वहां रबर ट्यूबों में भरकर रखी गई करीब 1790 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण अपने कब्जे में लिए। संयुक्त टीम ने मौके से बरामद करीब 25 हजार लीटर लहन वहीं नष्ट कर दिया। पुलिस के अनुसार, इन स्थानों पर अवैध कच्ची शराब बना रहे ग्राम भोगपुर निवासी मंगल सिंह, सोनू व बूटा सिंह, ग्राम वीरभानवाला निवासी पहलवान सिंह पुलिस को आता देख घने जंगलों का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है! कार्रवाई के दौरान पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम में बढ़ापुर थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह, एसआई मुन्नालाल गौतम, विनोद कुमार, सोनू कुमार, ब्रजेंद्र कुमार, आंनद कुमार, अरविंद कुमार, अंजू रानी, मोनिका, अभिषेक व विपुल कुमार आदि शामिल रहे।