बिजेंद्र हत्याकांड का पुलिस ने किया,पर्दाफाश दो आरोपि दबोचे,
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। गांव पेदा में हुए बिजेंद्र हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। इनकी निशानदेही पर मोबाइल और कपड़े भी बरामद कर लिए गए। आरोपियों ने गुल्ली डंडा खेलते वक्त हुए विवाद की रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया। उधर, आरोपियों के दूसरे पक्ष का होने की वजह से गांव में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। गांव पेदा का रहने वाला बिजेंद्र 21 पुत्र बुद्ध सिंह सोमवार को अपने साथी अंकित के संग हल्दौर क्षेत्र में एक शादी समारोह में गया था। देर शाम गांव के पास ही आम के एक बाग में उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिला था। एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी और सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बाग में पहुंचकर मौका मुआयना किया था। मृतक की जेब से एक पत्र भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर पुलिस शुरुआत में इस हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही थी। मगर, सोमवार की रात में कॉल डिटेल के आधार पर जांच मुड़ गई। पुलिस ने शहर कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी शाहिद पुत्र जफर और आकिब पुत्र नियाजुद्दीन निवासीगण गांव पेदा को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, कपड़े और चाकू बरामद कर लिया। सीओ सिटी संग्राम सिंह के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले गुल्ली डंडा खेलते हुए दोनों आरोपियों का बिजेंद्र के साथ विवाद हो गया था। सोमवार की शाम इस विवाद को लेकर उनकी बिजेंद्र से बात हुई। बिजेंद्र ने खुद को बाग में होना बताया, इनकी फोन पर भी गाली गलौज हुई। इसके बाद आरोपी शाहिद और जफर बाग में पहुंच गए और बिजेंद्र की आरीनुमा चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के गले में बेल्ट बांधकर शव को खींचकर दूसरी जगह फेंक आए।