सऊदी में पिछले छह साल से फंसा है धामपुर का शेरअली,
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर! सऊदी में नौकरी के लिए गए धामपुर निवासी एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स खुद को धामपुर के मोहल्ला पक्काबाग का रहने वाला बता रहा है। उसने बताया कि वह पिछले छह साल से यहां फंसा है। उसे यहां वैल्डिंग का काम बताकर लाया गया था। लेकिन उससे ऊंटों का काम कराया जा रहा है। पिछले छह सालों में न तो उसे कोई पैसा मिला है, और न ही परिजनों से बात कराई जा रही है। पीड़ित के भाई शाहनाबाज ने बताया कि उसके भाई शेरअली पुत्र अब्दुल अजीज करीब दस सालों से सऊदी अरब में है। पहले वो घर आते रहते थे। लेकिन करीब छह साल पहले शादी के बाद जब काम के लिए वापस सऊदी गए। तो नहीं लौटें। बताया गया कि वह सऊदी अरब के सलैया गांव में है! सभासद नदीम अहमद ने बताया कि पीड़ित की मदद के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय के पोर्टल पर भी ये वीडियो भेजी है। वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने विदेश मंत्रालय से मामले में हस्तक्षेप कर शेरअली को सकुशल भारत लाने की मांग की है।