पहाड़ों की रानी मसूरी में भूमाफियाओं का गुंडाराज, सब्जी विक्रेता की दुकान को गन पंवाइट पर करवाया खाली, पीडित पक्ष धरने पर बैठा,

पहाड़ों की रानी मसूरी में भूमाफियाओं का गुंडाराज, सब्जी विक्रेता की दुकान को गन पंवाइट पर करवाया खाली, पीडित पक्ष धरने पर बैठा,

 

 

रिपोर्ट सुनील सोनकर

मसूरी! पहाड़ों की रानी मसूरी में भूमाफियाओं का गुंडाराज देखने को मिल रहा है! मसूरी पोस्ट ऑफिस के पास कुछ भूमाफिया द्वारा देर रात को एक सब्जी विक्रेता को गन पॉइंट पर उठाकर उसको शराब पिलाकर उससे मारपीट की गई! वही उसकी दुकान को खाली कराकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। बताया जा रहा है! की सब्जी विक्रेता मेहराज का भाई नौषाद अहमद द्वारा बड़ी मुश्किल से सुबह के समय अपनी जान बचाकरभूमाफियाओं के चुंगल से निकल गया, और मसूरी पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी, सुबह सब्जी विक्रेता मेहराज अपने परिवार के साथ अवैध रूप से भूमफियाओं द्वारा कब्जा किए गई दुकान के बाहर सड़क पर बैठ कर धरना प्रर्दषन शुरू कर रोड को जाम कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी दुकान  का कब्जा नहीं मिलता और भूमाफियाओं  के खिलाफ कार्यवाही नही होती! तब तक वह अपने परिवार के साथ दुकान के बाहर सड़क पर बैठकर भूख हड़ताल करेगे। उन्होने कहा कि पूर्व में भी 26 अक्टूबर को भूमफियाओं द्वारा उनकी दुकान पर कब्जा कर लूटपाट करी गई थी! जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी प्रशासन और पुलिस को लिखित सिकायत दी गई थी! परन्तु भ्रश्टाचार में लिप्त अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई! जिसके बाद उनके द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, वह दुकान को लेकर स्टे लाया गया! परन्तु भूमाफियाओं के हौसले इतने बुंलद है! कि कोर्ट के स्टे के बाद भी दुकान को गुडागर्दी कर कब्जा लिया गया! वह दुकान मालिक को गन प्वाइट पर अगवा कर उसको शराब पीलाकर उसको मारा पीटा गया। बता दे की मसूरी में कुछ भू माफिया द्वारा मसूरी में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है! जिससे मसूरी में सांप्रदायिक सौहार्द भी खराब होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। भूमाफिया द्वारा दुकान को खाली कराए जाने को लेकर और अवैधानिक तरीके से उस पर दबाव डाला जा रहा है।पीड़ित परिवार के दुकान के बाहर बैठने पर मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, और रोड पर लगे जाम को खुलवाया, उन्होंने कहा की मसूरी के सांत महौल को खराब नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के द्वारा तहरीर दी गई है! और तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *