सीसीटीवी कैमरों से हो रही यूपी-उत्तराखंड बार्डर की निगरानी
ब्यूरो रिपोर्ट
मंडावली/नजीबाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर और उससे जुड़े क्षेत्रों व मार्गाें पर मंडावली पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस की ओर से भागूवाला के कोटावाली क्षेत्र, पूर्वी गंग नहर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। चेकपोस्ट पर एसआई समेत पुलिसकर्मियों की 24 घंटे तैनाती की गई है। एसपी नीरज जादौन के निर्देश पर मंडावली पुलिस उत्तराखंड बॉर्डर से जुड़े मार्गाें पर अवैध खनन वाहनों, संदिग्ध वाहनों पर निगाह रखे हुए है। कृष्णायन पुलिस चौकी सबलगढ़, उत्तराखंड से जुड़ा कोटावाली बॉर्डर और पूर्वी गंग नहर के चंदक हेड पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। इन स्थानों पर पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है। संयुक्त टीम की तीन शिफ्टों में तैनाती की गई है। रविवार को पुलिस टीम में दरोगा अनिल राणा, कांस्टेबल आदेश कुमार अंकित कुमार व राजस्व विभाग से पवन कुमार व नौबहार सिंह ने मोर्चा संभाला। मंडावली थाना प्रभारी सुदेश पाल सिंह का कहना है” कि पूरी चौकसी बरती जा रही है। संदिग्ध वाहन की आशंका होने पर वाहन को रोककर तलाशी भी ली जा रही है।