सीएम धामी की दो टूक, अवैध अतिक्रमण पर जारी रहेगी कार्रवाई, माहौल बिगाड़ने नहीं देंगे
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून! हल्द्वानी में हुई घटना पर उपद्रवियों व अराजक तत्वों पर कार्रवाई जारी है। सभी दंगाइयों को एक-एक कर गिरफ्तार किया जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रदेश में जहां भी अवैध अतिक्रमण होगा, उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोका नहीं जाएगा। हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में हिंसक घटना में शामिल दंगाइयों व अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। घटना को अंजाम देने वाले दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर हिंसक घटना के सीएम ने भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को सख्त संदेश दिया कि प्रदेश में जहां भी अतिक्रमण होगा, उस पर कार्रवाई होगी। रविवार को सीएम ने अतिक्रमण को लेकर एक्स पर पोस्ट डाली है। कहा, हल्द्वानी में हुई घटना पर उपद्रवियों व अराजक तत्वों पर कार्रवाई जारी है। सभी दंगाइयों को एक-एक कर गिरफ्तार किया जा रहा है। प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा, प्रदेश में जो भी अवैध अतिक्रमण है, उस पर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। इसके खिलाफ चल रहे अभियान को रोका नहीं जाएगा।