वन विभाग कालागढ़ में राफ्टिंग बोट से भी करेगा गश्त

वन विभाग कालागढ़ में राफ्टिंग बोट से भी करेगा गश्त

 

ब्यूरो रिपोर्ट

कालागढ़। कार्बेट टाइगर रिजर्व के वनों में रामगंगा नदी के डूब क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से गश्त करने की वन विभाग ने तैयारी की है। रामगंगा बांध के जलाशय में राफ्टिंग बोट से गश्त का ट्रायल किया गया। कार्बेट टाइगर रिजर्व के वनों में वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए रामगंगा नदी के डूब क्षेत्र में गश्त करने के लिए राफ्टिंग बोट का इस्तेमाल करेगा। रविवार को कालागढ़ के रामगंगा बांध के जलाशय में राफ्टिंग बोट से गश्त का ट्रायल किया गया। जलीय जीवों के साथ-साथ डूब क्षेत्र में वन्य जीव वन विभाग की निगरानी में रहेंगे। हालांकि वन विभाग नदी में स्टीमर आदि, से गश्त कर रहा है। अब वन विभाग के गश्ती बेड़े में राफ्टिंग बोट भी शामिल हो गई है। कार्बेट टाइगर रिजर्व सुरक्षा कारणों से हाई अलर्ट पर कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा. धीरज पांडे ने बताया कि वनों में अग्नि सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। कालागढ़ में रविवार को राफ्टिंग बोट का ट्रायल किया गया है। इस नाव में इंजन का भी इस्तेमाल किया जाएगा! और चप्पू से भी इसे चला कर देखा गया है। डूब क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से यह नाव लाभकारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *