एक किलो स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
खटीमा। एसटीएफ-एएनटीएफ की टीम ने शुक्रवार देर रात खटीमा में एक किलो छह ग्राम स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनसे एक किलो छह ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसे वे बरेली (यूपी) से खरीदकर बेचने के लिए नेपाल जा रहे थे। एसएसपी-एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को ड्रग तस्करों के खटीमा क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। इस पर एसटीएफ ने देर रात नेपाल की ओर जा रहे चकरपुर के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया। महोलिया, अलीगंज, बरेली निवासी सगीर अहमद और बाबू के पास से एक किलो छह ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे बरेली में रुहेलखंड विवि के पास एक साथ किराये के कमरे में रहते हैं। दोनों अनपढ़ है। सगीर ने बताया कि वह बरेली में अपनी 26 बीघा जमीन पर खेती करता है! जबकि बाबू चाट की ठेली लगाता था। दोनों ने लालच में आकर नशे की तस्करी शुरू कर दी। दोनों बरेली से उत्तराखंड और यूपी के अन्य इलाकों में भी मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। उनका उत्तराखंड में बड़ा नेटवर्क है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
खुलासे में शामिल टीम
एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, दरोगा बृजभूषण गुरुरानी, विपिन जोशी, प्रकाश भगत, महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, रविंद्र सिंह बिष्ट, दुर्गा सिंह पापड़ा, चकरपुर चौकी इंचार्ज प्रियांशु जोशी, कमल पाल, पूरन सिंह,आदि ने किया!