होनहार बेटी ने कबड्डी मे गोल्ड जीतकर अपने गांव परिवार समाज व जिला बिजनौर का नाम रोशन किया,
आयशा सिद्दीकी
बिजनौर! प्रजापति समाज की होनहार बेटी ने कबड्डी मे गोल्ड जीतकर अपने गांव परिवार समाज व जिला बिजनौर का नाम रोशन किया है! उन्होंने कहा मे सभी लडकियो से कहना चाहती हूं कि वो नेहा प्रजापति की तरह खुद को बनाऐ मै नेहा प्रजापति व उनकी पूरी कव्वडी टीम के शानदार प्रदर्शन करने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं और वो भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करे!