शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, नहीं बचा पाया युवक अपनी जान,
ब्यूरो रिपोर्ट
कालागढ़। कालागढ़ की नई कॉलोनी में मकान नंबर सी-64 में शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घर में अकेला युवक इस आग में जिंदा जल गया। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसका शव निकाला। नई कॉलोनी निवासी आकाश गोयल पुत्र हरिकृष्ण गुप्ता बुधवार की रात घर में अकेला था। रात दस बजे करीब शाॅर्ट सर्किट के कारण के उसके मकान में आग लग गई। बताया गया कि वह सोया हुआ था। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस पास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो आकाश की जलकर मृत्यु हो गई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा जा रहा है। मामले की जांच कर रहे हैं। प्रथम राष्ट्रीय यह मामला शॉर्ट सर्किट का प्रतीत होता है। घर में आग लगने के बाद एक तेज धमाका भी सुना गया। हदशा किसी उपकरण के फटने से हुआ!