सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की हार्ट अटैक से मौत, पति को किया अंतिम सेल्यूट,
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली! यूपी के हरदोई जिला निवासी सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की दिल्ली में हार्ट अटैक से मौत हो गई। शव पैतृक आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया! दिल्ली में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मंगलवार देर रात उनका शव हरदोई जिले में आलू थोक स्थित आवास पर लाया गया। अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के दौरान उनकी पत्नी ने जब उन्हें सेल्यूट किया और कहा तुम बहुत याद आओगे तो हर किसी की आंखें भर आईं। शहर के मोहल्ला आलू थोक निवासी उत्तम पाठक 51 सीआरपीएफ में दिल्ली में सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात थे। वह पत्नी प्रतिभा और दो बच्चों के साथ दिल्ली में ही रहते थे। सोमवार रात उन्हें दिल्ली में ही दिल का दौरा पड़ गया था। कुछ देर के उपचार के बाद उनकी मौत हो गई थी। मंगलवार रात उनका शव आलू थोक में स्थित पैतृक आवास पर लाया गया। शव को तिरंगे में लपेटकर रामपुर से आए सीआरपीएफ के द्वितीय कमांड अधिकारी सतीष भारद्वाज के नेतृत्व में टोली ने सलामी दी। अंतिम संस्कार गंगा किनारे मेहंदी घाट पर किया गया। उनके निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में शहर के लोग उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
सोनिया गांधी और अटल जी की सुरक्षा में रहे थे तैनात
परिजनों के मुताबिक उत्तम पाठक ने एनएसजी और एसपीजी की ट्रेनिंग भी की थी। कांग्रेस सरकार होने के दौरान उत्तम पाठक सोनिया गांधी की सुरक्षा में तैनात थे। इससे पहले वह अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा में भी तैनात रह चुके थे।