मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शहजाद सहित दो गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
नगीना। नगीना देहात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ मैगी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया हैं। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। इस दौरान गिरने से एक सिपाही भी घायल हो गया। सभी घायलों को नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर किया गया। थाना अध्यक्ष नगीना देहात हमबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में हिस्ट्रीशीटर बदमाश शहजाद उर्फ मैगी निवासी जाफ्तागंज, पठानपुरा कस्बा नजीबाबाद और उसका साथी शहजाद पुत्र यूसुफ कुरैशी निवासी मोहल्ला मेहंदी बाग कस्बा नजीबाबाद है। दोनों पैर में गोली लगने घायल हुए है। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरक्षी अमित कुमार गिरने से घायल हो गया। तीनों को नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर, तीन खोखे, चार कारतूस के अलावा एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, जानवर काटने के उपकरण बरामद हुए हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शहजाद उर्फ मैगी नजीबाबाद का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके विरुद्ध जनपद बिजनौर और जनपद पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के विभिन्न थानों में चोरी, गोकशी, गैंगस्टर आदि के कई 15 मामले दर्ज हैं। उसके साथी शहजाद पुत्र युसूफ कुरैशी निवासी मोहल्ला मेहंदी बाग थाना नजीबाबाद के विरुद्ध भी विभिन्न स्थानों में अलग-अलग तरह के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है।