चाकू के साथ पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गिरफ्त से फरार
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। चाकू के संग पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गिरफ्त से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। देर रात तक पुलिस की दो टीमें उसे तलाश कर रही थी। उधर, इस मामले में लापरवाही पर हेड कांस्टेबल और पीआरडी के जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बढ़ापुर पुलिस ने शनिवार को मोहल्ला गंज के रहने वाले आरोपी अजीम उर्फ बहरा पुत्र शफीक को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। वह आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करने के बाद चालान कर कोर्ट भेजा गया। कोर्ट से जेल में दाखिल करने के लिए पीआरडी जवान प्रीतम और हेड कांस्टेबल इशहाक आरोपी अजीम को लेकर जा रहे थे। बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड के पास आरोपी अजीम अपने हाथ से हथकड़ी निकालकर रिक्शा से कूदकर भाग निकला। अभिरक्षा से आरोपी के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत ही कई थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए रोडवेज बस स्टैंड और शहर में अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। मगर देर रात तक भी वह पकड़ा नहीं जा सका था। सीओ देश दीपक ने बताया कि अजीम हिस्ट्रीशीटर है। इस मामले में लापरवाही पर पीआरडी जवान प्रीतम और हेड कांस्टेबल इशहाक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।