मालगाड़ी की चपेट में आकर मोर की मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। चंदोक रेल स्टेशन के नजदीक पूंडरी फाटक पर एक मालगाड़ी की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार किया! शनिवार को चंदोक स्टेशन अधीक्षक अमित राजपूत ने इस घटना की सूचना वन विभाग और जीआरपी को दी। सूचना पर मौके पर चंदक चौकी प्रभारी केपी सिंह, मौजमपुर आरपीएफ चौकी से अंकित पंवार, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। वन विभाग के दरोगा विकास कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके बाद राष्ट्रीय पक्षी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।