गतिविधियों में नि‍जी क्षेत्र की भागीदारी सुगम बनाने के लिए वर्तमान नीतियों को संशोधित करेगी

गतिविधियों में नि‍जी क्षेत्र की भागीदारी सुगम बनाने के लिए वर्तमान नीतियों को संशोधित करेगी

 

दिल्ली। गतिविधियों में नि‍जी क्षेत्र की भागीदारी सुगम बनाने के लिए वर्तमान नीतियों को संशोधित करेगी*

*◼️वस्‍त्र मंत्री पीयूष गोयल ने बताया–छोटे उद्यमियों के लाभ के लिए 29 नए समेकित टेक्स टाइल पार्क स्थापित किए जायेंगे*

*◼️उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी*

*◼️उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया*

*◼️सरकार ने कहा–15 से 18 वर्ष के एक करोड़ से अधिक किशोरों का पूर्ण टीकाकरण हुआ*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️बीएसएनएल और एमटीएनएल में वित्तीय स्थिति सुधरने के संकेत मिल रहे हैं–अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार मंत्री*

*◼️केंद्र सरकार देश में इंटरनेट का उपयोग सुरक्षित और सभी उपयोक्‍ताओं के लिए विश्‍वसनीय तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध*

*◼️बढ़त मतदान में अधिक भागीदारी के लिए निर्वाचन आयोग की पहल*

*◼️सी बी एस ई की कक्षा 10 और 12 की सेकेंड टर्म की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से विद्यालय में होंगी*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो नॉर्ड स्ट्रीम टू गैस पाइपलाइन को रोक दिया जाएगा-जो बाइडेन*

*🏏खेल समाचार*

*◼️India vs West Indies 2nd ODI: भारत ने 9 फरवरी 2022 की रात वेस्टइंडीज को 44 रन से मात दी। इसके साथ ही उसने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की*

 

*🇦🇶राज्य समाचार*

*◼️दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की कक्षाएं 17 फरवरी से फिर शुरू होंगी*

*◼️तमिलनाडु में 21 नगर निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए 19 फरवरी को वोट डाले जाएंगे*

*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में 14, 16 और 17 फरवरी को तीन रैलियों को संबोधित करेंगे*

*◼️मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच की गई*

*◼️अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सभी पर्यटक स्थल फिर से खुले*

*💰व्यापार जगत*

*◼️मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर अप्रैल अनुबंध वाला सोना 50 रूपये की तेजी से 48 हजार 480 रूपये प्रति दस ग्राम*

*◼️घरेलू शेयर बाजारों में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त*

*☔मौसम*

*◼️सबसे पहले देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रह सकता है। मुम्‍बई में सुबह कोहरा छाया रहेगा बाद में आसमान साफ रहेगा। चेन्‍नई में सुबह कोहरा या धुंध के बाद बादल छाए रहने के आसार है। कोलकाता में सामान्यत: बादल छाए रहने और मध्यम बारिश हो सकती है। इन महानगरों में न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा*

_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: