गांव लाहककला में चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़े,
ब्यूरो रिपोर्ट
मंडावली/नजीबाबाद। चोरों ने गांव लाहककला में तीन मकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। बिजनौर से डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मंडावली थाना क्षेत्र के गांव लाहककला निवासी मो.आबिद गुड़गांव में रहकर अपना कारोबार करता है। उनका गांव में भी मकान हैं। सोमवार की रात चोरों ने छत पर मकान की खिड़की की सरिया काटकर कमरे में प्रवेश कर सामान चोरी कर लिया। उधर, दूसरी चोरी पूर्व प्रधान स्व.जगपाल सिंह के मकान में हुई है। उनके पुत्र शिवम व विकास अपने परिवार के साथ हरिद्वार में रहते हैं। गांव के मकान पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया और सेफ अलमारी में तोड़फोड़ की। विकास के अनुसार पीतल के पांच बर्तन और कीमती आभूषण चोरी हुए। तीसरी चोरी आशिया पत्नी अब्बास के घर में हुई। आशिया सोमवार को अपराह्न तीन बजे घर पर ताला लगाकर नजीबाबाद क्षेत्र में अपनी पुत्री के घर पर आई हुई थी। रात में किसी समय चोरों ने ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया। सुबह जब आशिया घर पर पहुंची तो मकान में अलमारी का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा मिला। आशिया के मुताबिक गांव की कमेटी के करीब 50 हजार रुपये एक बैग में रखे थे जो चोरी हुए हैं। ग्राम प्रधान राकेश प्रजापति की सूचना पर सीओ अनिल कुमार ने मंडावली थाना प्रभारी सुदेश पाल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।