नजीबाबाद। ग्राम पंचायत जालबपुर गूदड़ और पर्वतपुर मखदूमपुर में नक्शा पास कराए बिना अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। एसडीएम संजय कुमार बंसल के निर्देश पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार चाहर, विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता रविंद्र कुमार राजस्व कर्मी सचिन शर्मा के साथ जालबपुर गूदड़ के गांव आरफपुर खजूरी और ग्राम पंचायत पर्वतपुर मखदूमपुर पहुंचे। टीम को पर्वतपुर मखदूमपुर में धारा 80 कराए बिना खसरा संख्या तीन व चार में अवैध कॉलोनी निर्माण मिला। आरफपुर खजूरी के खसरा संख्या 114, 41, 42, 64 में विनियमित क्षेत्र से नक्शा पास कराए बिना कॉलोनी निर्माण पाया गया। प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए किए गया निर्माण बुलडोजर से ध्वस्त कराया।
विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता रविंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि धारा 80 और विनियमित क्षेत्र से नक्शा पास कराए बिना यदि कोई भी निर्माण पाया जाता है! तो कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।