नगीना में धूमधाम से मनाया 75 वां गणतंत्रता दिवस,शाहनवाज़ व ईओ संदीप सक्सेना को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मकनित
शमीम अहमद मुख्य संपादक
बिजनौर। नगीना में शाहनवाज खलील व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना ने मुनीम चौक पर झंडा फहराया तथा सभी ने राष्ट्रगान गाया गया । इस दौरान शाहनवाज़ खलील व इओ संदीप सक्सेना को शॉल ओढ़ाकर सम्मकनित किया। उपस्थित वक्ताओं ने गणतंत्रता दिवस के महत्व पर शाहनवाज़ खलील ने प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार से भारत को आजादी मिली और किस तरह से देश को चलाने के लिए संविधान बनाकर 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इस दौरान उन्होने देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बालक बालिकाओं से उनके जीवन का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सभासद उपस्थित रहे सभासद बदर मुनीम असलम सिद्दीकी मोहम्मद राशिद ज़हीर पहलवान मक़सूद हुसैन रामकुमार यादव मोहम्मद शा रीक सद्दीक मुल्तानी मोहम्मद शिराज़ व वसीम अंसारी एडवोकेट फहीम अंसारी आदि मौजूद रहे