सर्दी के बचाव के लिए गौशालाओं में संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण व्यवस्था का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया
ब्यूरो रिपोर्ट
बुलंदशहर! गौशालाओं में संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण सर्दी से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने कोन्दू गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का जायजा लिया। वर्तमान में लगभग 700 गौवंश गौशाला में संरक्षित होना बताया गया। केयर टेकर गौशाला में उपस्थित मिले। बताया गया कि गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरे चारे की व्यवस्था है। पानी पीने के लिए होदी भी बनवाई गई है। सर्दी से बचाव के लिए टिन शेड को कवर कराया गया है। गौशाला में गौवंशो की संख्या अधिक होने पर आवश्यकता अनुसार अन्य टिन शेड भी बनवाये जाने के निर्देश दिए। निर्देशित किया गया कि गौशाला में साफ सफाई, गोबर का उठान समय से किया जाए। सभी गौवंशो के ईयर टैगिंग करायी जाए। गौवंशो के भरण पोषण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गए।