अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के चलते अफजलगढ़ मे कलशयात्रा निकाली गई,
ब्यूरो रिपोर्ट
अफजलगढ़।अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के चलते अफजलगढ़ में कलशयात्रा निकाली।यात्रा बैंडबाजे के साथ नगर के बड़ा शिवमंदिर से प्रारंभ होकर ढाली बाजार,होलीचौक, मोहल्ला किला,गौहरअली खां व चिरंजीलाल से सब्जी मंडी बस स्टैंड होते हुए वापस शिवमंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।इस दौरान रामभक्त ध्वज हाथों में लिए भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।अनेक स्थानों पर कलश यात्रा का फूलवर्षा कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में रोबिन अग्रवाल, मुकेश झकमौला,संजय लोहिया, हर्ष रस्तोगी, हरिश्चन्द्र कर्णवाल, अनिल रस्तोगी, राजीव अग्रवाल,श्रवण कुमार,अमरीश अग्रवाल,हर्षित गुप्ता,अभिषेक व उमेश अग्रवाल आदि सहित रामभक्त व काफी संख्या में महिला श्रद्वालु रहीं।