बेटा बना हैवान: झगड़ा सुलझाने आए पिता की सिर में ईंट मारकर हत्या,पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
ब्यूरो रिपोर्ट
नजीबाबाद! उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद में एक पुत्र ने अपने पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि मृतक विवाद के दौरान बीच बचाव करने आया था। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में विवाद में बीच- बचाव करने पहुंचे पिता के सिर पर पुत्र ने ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मंडावली थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा बौंडा निवासी मिशन अब्बास का गांव अड्डे पर चाय विक्रेता खुर्शीद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।खुर्शीद ने मिशन के पिता मो.जमिन को मिशन अब्बास द्वारा झगड़ा करने की जानकारी दी। पुत्र द्वारा झगड़ा करने की सूचना मिलते ही मो.जमिन घटनास्थल पर पहुंचा। बताया जाता है कि बीच-बचाव कर रहे पिता पर ही पुत्र मिशन अब्बास ने ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें आने पर 55 वर्षीय मों जमिन की घटना स्थल पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मंडावली थानाध्यक्ष सुदेश पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी मिशन अब्बास को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ अनिल कुमार सिंह ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी की। बताया जाता है! कि आरोपी मिशन अब्बास पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ है।