डीआईजी शलभ माथुर द्वारा धामपुर नगीना चौराहे के लिया जायजा
रिपोर्ट, शमीम अहमद
धामपुर। शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र (मुरादाबाद) द्वारा नगीना चौराहा धामपुर, बिजनौर पर ASP पूर्वी,CO धामपुर व अन्य अधिकारियों के साथ काँवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए रूट डाइवर्जन, ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।