ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट, अब्दुल बारी
अफजलगढ़। एक अज्ञात वाहन ट्रैक्टर ट्राली से afzalgarh शुगर मिल के सामने हाईवे रोड एनएच 74 पर बाइक सवार सुवां वाला इस्तकार वह सचिन की ट्राली से टक्कर हुई जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बाइक सवारों को वाहन द्वारा सीएससी afzalgarh अस्पताल लाया गया जहां पर फार्मासिस्ट मनोज शर्मा ने सीरियस मरीजों का उपचार किया बाद में दोनों मरीजों में से सीरियस mareez इस्तकार को bijnor जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया उधर पुलिस का कहना है जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अस्पताल सीएससी afzalgarh में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है फार्मेसिस्ट मनोज शर्मा डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर सीरियस मरीजों का उपचार कर रहा है जो कि कानूनी गलत है जबकि फार्मासिस्ट का यहां से ट्रांसफर भी हो चुका है सीएससी सरकारी अस्पताल के इन हालातों को देखते हुए आला अधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए