शेरकोट में मिशन शक्ति अभियान चलाया गया,महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षा,अधिकारों की जानकारी दी गई
ब्यूरो रिपोर्ट
शेरकोट। क्षेत्र मे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को ग्राम भनोटी में महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा, अधिकारों और सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया। टीम ने महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर हेल्पलाइन 1930 सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी साझा की। महिलाओं को घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने, मोबाइल व सोशल मीडिया के जरिए छेड़छाड़ या अश्लील मैसेज की शिकायत करने, साइबर अपराध से बचाव और उसके बाद की कार्यवाही के बारे में बताया गया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी फैलाई गई। मिशन शक्ति टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और अब हर महिला जागरूक होकर अपने अधिकारों के लिए खड़ी होगी। इस दौरान थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल आमोद, हेड कांस्टेबल चैन सिंह, महिला कांस्टेबल रीनू और अमृता मौजूद रहे।