दानिश अल्वी ने योगेन्द्र राणा पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग क्यों कि जानने के लिए पढ़िए ये खबर
ब्यूरो रिपोर्ट
शेरकोट। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव दानिश अल्वी ने करणी सेना के नेता योगेन्द्र राणा के द्वारा सपा सांसद इकरा हसन के सम्बन्ध में दिए गए विवादित बयान की कड़ी आलोचना करते हुए गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। युवा सपा नेता दानिश अल्वी ने कहा कि करणी सेना की प्रकृति है कि वह दलितो पिछड़ो और मुस्लिमो के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती है। करणी सेना के नेता योगेन्द्र राणा ने कैराना से सपा सांसद इकरा हसन के बारे में गलत व आपत्तिजनक बयान दिया है। यह बयान महिलाओ का अपमान है तथा ऐसे बयान इनकी महिलाओ के प्रति सोच तथा प्रवृति को दर्शाते है। इससे पूर्व करणी सेना ने दलित सांसद के घर पर हमला किया तथा उनके काफिले पर पथराव किया गया। दानिश अल्वी ने कहा कि भाजपा सरकार में समाज के ठेकेदार बने ऐसे समाज विरोधियो ने समाज का माहौल खराब कर रखा है। कहा कि भाजपा सरकार में महिला विरोधियो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दानिश अल्वी ने कहा कि समाज में भाईचारा बना रहना चाहिए तथा बहन बेटियो की मान सम्मान की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। योगेन्द्र राणा के बयान को पूरे देश की महिलाओ का अपमान बताया। दानिश अल्वी ने महिला आयोग से स्वतः संज्ञान लेकर योगेन्द्र राणा के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।