विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक

विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर। जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक महात्मा विदुर सभागार, कलक्ट्रेट, बिजनौर में आयोजित की गयी।
अपर जिलाधिकारी श्री सिंह ने कैंप लगाकर फर्जी तरीके से आधार नामांकन का कार्य करने वालों के विरुद्ध अर्थ दंड एवं एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन केंद्रों पर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि वसूल की जा रही है, उनकी जांच कर उस पर अंकुश लगाने के लिए संचालकों से शासन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए और पुनःवृत्ति होने पर केंद्र का लाइसेंस निरस्त करते हुए संचालक के विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। उन्होेंने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ लेने के लिए तथा अन्य कार्यों में आधार कार्ड की अनिवार्यता एवं उपयोगिता के दृष्टिगत उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधार कार्ड बनाने के लिये नम्बर आफ यूनिट के आधार पर अधिक पेंन्डिसी वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए ब्लॉक स्तर एवं नगर पालिका अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर खोलना सुनिश्चित करें। उन्होंने आधार से संबंधित सभी विभागीय अधिकारयों को निर्देश दिए कि अपनी आधार किट को जल्द से जल्द क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें तथा इस प्रक्रिया को ससमय अवश्य पूरा कर लें, जिससे की जिले के शत प्रतिशत लोगों को आधार सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने आधार बनाने एवं अपडेट करने वाले विभागों को निर्देश दिये कि ई-केवाईसी सहित सभी प्रोपर डाक्यूमेंटेशन के साथ आधार बनाये जाना सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटी न होने पाये।
उन्होने कहा कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरूरी और लाभदायक अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि आधार कार्ड बनने से शेष रह गये बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी द्वारा आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में सी0एस0सी0 ई-गवर्नेंस द्वार जिले, तहसील व विकास खण्ड स्तर पर आधार सेवा केन्द्रों की स्थापना आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को निर्गत किए। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर घनश्याम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संग्राम सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी धर्मवीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *