जेल में बंद सपा नेता आजम खां से मिलीं पत्नी तंजीम फातिमा,
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। सपा नेता आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा ने अपने बेटे के साथ उनसे सीतापुर जेल में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से शिकायत नहीं है। सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां से मिलने के लिए उनकी पत्नी तंजीम फातिमा अपने बेटे अदीब संग पहुंची। यह एक ही सप्ताह में परिजनों की दूसरी मुलाकात है। तंजीम ने मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें किसी से कोई उम्मीद नहीं है। सिर्फ अल्लाह से उम्मीद है। बता दें कि इससे पूर्व शनिवार को अब्दुल्ला अपने पिता से मिलने पहुंचे थे। आजम खान की जमानत को लेकर कयास तेज तंजीम फातिमा ने बताया कि आजम खां की तबीयत दिन ब दिन खराब हो रही है। इतनी गर्मी है और उन्हें एक कोठरी में बंद कर रखा गया है साथ ही बताया कि जमानत की कार्यवाही तेजी से चल रही है।