रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत अभिनंदन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत अभिनंदन

शमीम अहमद संपादक
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार रात्रि लगभग 10:15 बजे लखनऊ पहुंचे।
एयरपोर्ट आगमन पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, दिवाकर त्रिपाठी , महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, पुष्कर शुक्ला सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारीयों ने अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर रक्षा मंत्री का स्वागत किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 अप्रैल शनिवार को सुबह के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित “सांसद खेल महाकुंभ” का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद मुन्नू खेड़ा सदरौना रोड स्थित एस एम डी लॉन बैंक्वेट हाल में पश्चिम मंडल 3 के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता करेंगे।

शाम को गोमती नगर स्थित होटल दयाल पैराडाइज में मध्य मंडल १ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ और उसके बाद महानगर स्थित गोल्डन सेलिब्रेशन में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर पदाधिकारीयों, मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठकों में सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *