फार्मासिस्ट शुजाऊद्दीन अंसारी को विशेष सलाहकार किया मनोनीत
नहटौर। फार्मासिस्ट शूजाउद्दीन अंसारी मौहल्ला सादात सैदरी नहटौर निवासी को सर्वसम्मति से डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का विशेष सलाहकार बिजनौर मनोनीत किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार फार्मासिस्ट शूजाउद्दीन अंसारी को सर्वसम्मति से डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का जिला बिजनौर विशेष सलाहकार मनोनीत किया। फार्मासिस्ट शूजाउद्दीन अंसारी मृदु भाषी और और सरल स्वभाव से जाने जाते हैं। सजाउद्दीन अंसारी की स्वास्थ्य विभाग में एक अलग पहचान है। शूजाउद्दीन अंसारी ने कहा कि मुझे जो पद मिला है, मैं उसकी गरिमा को अच्छे से निभाऊंगा सजाउद्दीन अंसारी ने कहा की संगठन के किसी व्यक्ति पर कोई आपत्ति आती है तो मैं हर संभव उसकी मदद करूंगा। और उसका उत्पीड़न नहीं होने दूंगा।