श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में धामपुर शुगर मिल में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया
धामपुर संवाददाता
धामपुर शुगर मिल में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया
श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आज धामपुर शुगर मिल के श्री हनुमान मंदिर में एवं केमिकल यूनिट के श्री विश्वकर्मा मंदिर में सुंदरकांड पाठ तथा हवन का आयोजन किया गया ।
श्री सुंदरकांड पाठ के आयोजन से पहले धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री निष्काम गुप्ता जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती मिताली गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से श्री हनुमान मंदिर में समस्त देवी देवताओं का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजन किया गया। मंदिर में उपस्थित श्रमिकों, कर्मचारियों तथा अधिकारियों के द्वारा सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया गया । केमिकल यूनिट में पूजन अर्चना के बाद हवन किया गया । इस अवसर पर पंडित सुनील शास्त्री, पंडित ओम प्रकाश शर्मा, पंडित अमित ध्यानी के द्वारा अलग अलग पूजा करवाया गया । सुंदरकांड पाठ में श्री जयराम यादव एवं उनकी टीम के द्वारा मधुर गायन के साथ सुंदर पाठ किया गया ।
इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री निष्काम गुप्ता एवं उनकी पत्नी श्रीमती मिताली गुप्ता, श्री उपेंद्र तोमर, सुनील राणा, विवेक सिंह यादव, मोहित वशिष्ठ,सौरभ वर्मा,विनोद सिंह राणा, दुर्गेश राठौर, तरुण राणा, कैलाश यादव, रणवीर सिंह,डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव, विशेष शर्मा, अविनाश, अरुण चौहान, राजेश कश्यप, वीरेंद्र चौबे, धीरज सक्सेना, अजय पांडे, विजय कुमार गुप्ता, श्रीमती पुष्पा गुप्ता श्रीमती शिवा यादव आदि उपस्थित रहे ।