रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह ने फ़ायज़ा रहमान भारती को गोल्ड मैडल देकर किया सम्मानित

रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह ने फ़ायज़ा रहमान भारती को गोल्ड मैडल देकर किया सम्मानित

नहटौर संवाददाता
नहटौर।दानिश मन्द दाने नहटौर की बेटी ने एक बार फिर अपने परिवार और ज़िले का नाम रोशन किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ की होनहार स्टूडेंट फायज़ा रहमान भारती ने बैचलर ऑफ साइंस इन क्लिनिकल नुट्रिशन एंड डाईटेटिक्स की उपाधि 94.52% अंक की विशिष्ठता के साथ गोल्ड मैडल, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार के हाथों से प्राप्त किया।
नहटौर के मौहल्ला क़ाज़ीयान निवासी सैय्यद पाशा रहमान व सुबूही रहमान की होनहार बेटी व डॉ. सलमान भारती की पत्नी ने एक बार फिर अपने परिवार व ज़िलें का नाम रोशन कर दिया। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ की होनहार स्टूडेंट फायज़ा रहमान भारती ने बैचलर ऑफ साइंस इन क्लिनिकल नुट्रिशन एंड डाईटेटिक्स को बैच में 94.52% अंको के साथ पूर्ण करने पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार के हाथों डिग्री प्रथम श्रेणी व गोल्ड मैडल के साथ प्रदान किया गया।
वहीं आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के कुलपति योगेश मोहनजी गुप्ता (चांसलर,आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ), व विश्वविद्यालय के स्टाफ़ ने फायज़ा रहमान भारती को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *