नहटौर। मौहल्ला धर्मशाला में श्री कनाकती रामलीला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति व करण सिंह सैनी की अध्यक्षता में लाल सिंह सैनी पुत्र परशुराम सैनी को अध्यक्ष चुना गया। लाल सिंह सैनी ने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा को कर्तव्य और निष्ठा के साथ निभाऊंगा।