12 करोड़ लागत की योजना बुंडू की धरातल पर उतरी विधायक ने किया शिलान्यास
झारखंड के तमाड़ विधानसभा के बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण,शहरी जलापूर्ति योजना एवं विभिन्न वार्ड में कई जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास विधायक विकास कुमार मुंडा, नगर अध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी अजय, वार्ड पार्षद सदस्य संयुक्त रूप से किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा शामिल हुए। तमाड़ विधायक ने कहा कि बुंडू बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सपना मेरे पिताजी स्वर्गीय रमेश सिंह मुंडा का था उनके हत्या होने के बाद यह सपना सपना ही रह गया था जो आज मेरे प्रयास से यह सपना पूरा हुआ। इधर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उरांव ने कहा कि मैंने नगर पंचायत चुनाव लड़ने से पहले प्रण लिया था कि मैं चुनाव जीत के आऊंगा तो बुंडू बड़ा तालाब का सौंदर्यकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करूंगा वो प्रण आज मेरा पूरा हुआ और आज सुबह नगर अध्यक्ष राजेश उरांव ने बड़ा तालाब में स्नान कर माता रंकनी मंदिर में मां के चरणों में जल अर्पित कर अपना मन्नत पूरा किया।
तमाड़ से शुभम हल्दार की रिपोट