खबर का असर”लगातार सोशल मीडिया पर चली खबरों के बाद हरकत में आया पुलिस महकमा”चौकी में सुचारू की लाइट व्यवस्था
नैनीताल लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट समीप पुलिस चेकपोस्ट चौकी पर बीते तीन दिन से नही थी लाईट”अंधेरे और डर के साए में पुलिसकर्मी रहे थे ड्यूटी”लाईट ना होने के चलते पुलिसकर्मियों को आ रही थी भारी परेशानी।
लालकुआ पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को जंगली जानवरों का सता रहा था डर”लाईट ना होने कि सोशल मीडिया पर चली खबरें”जिसके बाद हरकत में आया पुलिस महकमा।
पुलिस के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आई लाईट”काफी किरकिरी के बाद पहुंची लाईट”लाईट देख रात्रि में तैनात पुलिसकर्मियों के चेहरों पर आई मुस्कान”पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को दिया धन्यवाद।