आज 26 को आईपीएल के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाली है।
ब्यूरो रिपोर्ट
चेन्नई! ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम क्वालिफायर 1 में हैदराबाद को हराकर यहां तक पहुंची है। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद को क्वालिफायर 1 में मात मिली थी हालांकि उन्होंने क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराया और अपना स्थान पक्का कर लिया। फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी।