मोदी की जनसभा में डांस:बिजनौर में पीएम के बदले कलाकार ने किया एंटरटेनमेन्ट, खराब मौसम का हवाला देते हुए नहीं आए नरेंद्र मोदी

 मोदी की जनसभा में डांस:बिजनौर में पीएम के बदले कलाकार ने किया एंटरटेनमेन्ट, खराब मौसम का हवाला देते हुए नहीं आए नरेंद्र मोदी

शमीम अहमद
बिजनौर । में आज पीएम नरेंद्र की रैली होनी थी। मौसम खराब होने का हवाला देते हुए मोदी तो नहीं आये, लेकिन वहां पर मौजूद भीड़ को रोके रहने से लिए मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम शुरू होने से पहले जनसभा में शामिल हुए रोकी मित्तल के गाने ने वहां मौजूद जनता का खूब मनोरंजन किया। भीड़ ने गानों पर जमकर डांस किया*

*वर्चुअल रैली को पीएम ने किया संबोधित*

*वियो:-दरअसल आज बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन मौसम खराब होने का हवाला देते हुए उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। एक तरफ जहां मोदी को सुनने और देखने आई हजारों की भीड़ मायूस लौट गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। सभा को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित कर जमकर विपक्ष पर सियासी हमला बोला। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुल रैली को संबोधित किया*

*रैली शुरू होने के पहले कॉलेज के मैदान में मंच के ठीक सामने एक छोटा स्टेज लगाया गया था। जिस पर रोकी मित्तल ने अपनी कला को दर्शाते हुए गाना गाया और डांस किया। जिस पर भीड़ ने भी उनका साथ दिया और जमकर झूमने लगी*

*पश्चिम यूपी का हो रहा विकास*

*वर्चुअल संबोधन में मोदी ने कहा कि आने वाले समय में यहां पर इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा। यूपी की योगी सरकार दिन रात मेहनत कर रही है। जिससे छोटे उद्यमियों को मदद मिल सके। मोदी ने कहा कि केन्द्र और यूपी की सरकार किसानों भाइयों के सम्मान और उनके अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। बीते 5 सालों में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: