एक माह बाद भाजपा का सूरज डूबने वाला है, जावेद आब्दी

सपा सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, नईमउल हसन

रिपोर्ट,तनवीर राणा

धामपुर। सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्य मंत्री ज़ावेद आब्दी ने धामपुर सपा प्रत्याशी नईम उल हसन की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हिन्दू-मुस्लिम के बीच जो खाई बनाई है उस खाई को समाजवादी पार्टी की सरकार भरने का काम करेगी। उन्होंने आने वाली 14फरवरी को सपा प्रत्याशी नईम उल हसन को भारी मतों से जिताने की अपील की। साथ ही उन्होंने सपा छोड़कर बसपा में गयें पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान पर जमकर कटाक्ष किये। उन्होंने कहा कि जिस समाज वादी पार्टी से मूलचंद चौहान तीन बार विधायक और दो बार राज्य मंत्री बने। उसी समाज वादी पार्टी के इस बार बदले फैसले को दो घंटे भी बर्दाश्त न कर सकें और अपने कपड़े लाल-हरे से नीले कर लिये। वहीं सोमवार को धामपुर विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी विधायक नईम उल हसन ने क्षेत्र का दौरा कर कहा कि सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन बहाल की जाएगी। नईम उल हसन ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर सपा सरकार में जारी की गई पेंशन को पुनः बहाल करने की बात कही। सभा को प्रभा चौधरी पूर्व सांसद यशवीर सिंह वीरेंद्र रस्तोगी राधा सैनी बुनियाद अंसारी महमूद हसन कसार राशिद हुसैन आदि ने संबोधित किया। इस दौरान नईम उल हसन ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान, नौजवान, मजदूर तथा व्यापारी सभी वर्गों का उत्पीड़न हुआ है। सपा की सरकार बनने पर किसान भाइयों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली दी जाएगी तथा घरेलू कनेक्शन पर 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जायेगी। गठबंधन प्रत्याशी
नईम उल हसन ने क्षेत्र के ग्राम अमीरपुर, इब्राहिमपुर नारायण, मोहड़ा, कुंडीपुरा, पूरनपुर मिलक, जित्तनपुर, नंगला भज्जा उर्फ भज्जावाला, पल्ला वाला आदि गांवों का तूफानी दौरा कर जनता से आने वाली 14 फरवरी को साइकिल के निशान पर मोहर लगाकर भारी वोटों से जिताने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेन्द्र रस्तोगी ने की, संचालन पप्पू भाई ने किया।
मुख्य अतिथि समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्य मंत्री ज़ावेद आब्दी रहें। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राधा सैनी, पूर्व चेयर मेन धामपुर महमूद हसन कस्सार, पूर्व सांसद ईजी० यशबीर धोबी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष प्रभा चौधरी, जिला अध्यक्ष रशीद हुसैन, हाजी मौहम्मद फैसल, योगेश रस्तोगी,
इफ्तिखार पारवा, विधानसभा अध्यक्ष बहादुर अंसारी, जिला पंचायत सदस्य हाजी निजामुद्दीन, युवराज सिंह, मोहम्मद जावेद जिला अध्यक्ष युवजन सभा, पूर्व चेयरमैन धामपुर महमूद हसन कस्सार, नेता वकील अहमद कुरेशी आदि लोग शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: