स्योहारा। शनिवार शाम क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। लोगों ने जब पेड़ पर रस्सी की सहायता से किसी को लटके देखा तो उसकी जानकारी पुलिस को दी ।
पुलिस को सूचना मिली कि नगर पालिका से पास खड़े एक पेड़ पर एक युवक लटका हुआ है तो मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने जेसीबी की मदद से युवक को पेड़ से उतरवाया। युवक की पहचान 30 वर्षीय रिहान पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला क़स्बा के रूप में हुई। पंचनामा भर पुलिस ने शव पी एम के लिये ज़िला अस्पताल बिजनौर भेज दिया। बताया जा रहा है की एक बच्ची का पिता रिहान कुछ दिनों से किसी परेशानी में था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।