धामपुर नगर पालिका उत्तर प्रदेश ने किया स्थापना दिवस का आयोजन
रिपोर्ट, शमीम अहमद
धामपुर ।अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद धामपुर के प्रांगण में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने उत्तर प्रदेश राज्य के इतिहास के बारे में संक्षिप्त रूप से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया । नगर पालिका प्रांगण में स्थित महात्मा गांधी और नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । समस्त नगर पालिका स्टाफ ने प्रांगण में ही तिरंगा यात्रा का आयोजन किया । अंत में अधिशासी अधिकारी ने समस्त नगर पालिका स्टाफ को देश और प्रदेश की प्रगति के लिए अपना योगदान देने के लिए शपथ दिलवाई ।